दुनिया की 5 सबसे महंगी बीयर

Photo Credit-PTI

अल्कोहल का सेवन वैसे तो सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है लेकिन रिसर्च कहता है कि सिमित मात्रा में इसका सेवन किया जाए तो इसके अपने फायदे भी हैं.

Photo Credit-PTI

कुछ लोग व्हिस्की पीना पसंद करते हैं तो कुछ बीयर. चूंकि बीयर में अल्कोहल की मात्रा कम होती है इसलिए लोग बीयर ज्यादा पंसद करते हैं. 

Photo Credit-PTI

बाजार में बीयर के वैसे तो कई ब्रांड उपलब्ध हैं कुछ सस्ती है तो कुछ बेहद महंगी. कुछ बीयर तो ऐसे हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है. आज बात दुनिया के 5 सबसे महंगे बियर की.

Photo Credit-Getty Images

लिस्ट में पहले नंबर पर  140 साल से ज्यादा पुरानी बीयर ऑलसोप्स आर्कटिक एले का नाम आता है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

Photo Credit-PTI

दूसरे नंबर पर अंटार्कटिक नेल एले का नाम है. 500 ml वाली बोतल खरीदने के लिए आपको  1 लाख 36 हजार से ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं.

Photo Credit-Getty Images

स्कॉटिश बीयर ब्रूडॉग द एंड ऑफ हिस्ट्री लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इसके 330ml वाले बोतल को खरीदने के लिए 57 हजार रुपये से ज्यादा देने पड़ेंगे

Photo Credit-Getty Images

जैकबसेन विंटेज बीयर के 375ml वाले बोतल की कीमत 29 हजार 975 रुपए है. 

Photo Credit-Getty Images

शोर्स वॉक 57 लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. एक बोतल की कीमत 20 हजार 608 रुपए है.

Photo Credit-Getty Images