पीठ में है दर्द तो एक्सरसाइज से बन जाएगा काम

सारा दिन कुर्सी पर बैठकर काम करते हैं, जिससे पीठ दर्द की समस्या हो जाती है तो एक्सरसाइज से इससे छुटकारा पा सकते हैं.

Courtesy: Instagram

अगर पीठ में कमर के निचले हिस्से में दर्द है तो डबल नी चेस्ट स्ट्रेच कर सकते हैं. इससे राहत मिल सकती है. 

Courtesy: Instagram

डबल नी चेस्ट स्ट्रेच के लिए सबसे पहले पीठ के बल फर्श पर लेट जाएं. उसके बाद दोनों घुटनों को अपनी छाती की ओर खींचें.

Courtesy: Instagram

इसके बाद घुटना तब तक खींचें, जब तक आप पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव महसूस ना करें.

Courtesy: Instagram

इस अवस्था में 30 सेकंड तक रहना है. उसके बाद सामान्य अवस्था में लौट आना है. इस प्रोसेस को 2 बार करें.

Courtesy: Instagram

पीठ के निचले हिस्से में दर्द है तो चाइल्ड पोज एक्सरसाइज भी कर सकते हैं. इससे दर्द से राहत मिलता है.

Courtesy: Instagram

चाइल्ड पोज के लिए सबसे पहले फर्श पर घुटनों को मोड़ते हुए एड़ियों के बल बैठ जाएं. हाथों को सहज ही लटकने दें.

Courtesy: Instagram

धीरे-धीरे आगे की ओर इस तरह से झुकें कि पेट जांघों को छुए. अपनी हथेलियों को सामने की ओर ले जाएं और फर्श पर टिकाए रखें.

Courtesy: Instagram

धीरे से माथे को जमीन पर टिका दें. इस दौरान अपनी गर्दन को रिलैक्स रखें और सांस की गति पर ध्यान दें. बॉडी को रिलैक्स होने दें. फिर सामान्य स्थिति में लौटें.

Courtesy: Instagram

कैट कैमल एक्सरसाइज से भी पीठ के दर्द से राहत मिलती है. इसका फायदा पीठ के निचले और मध्य हिस्से में दर्द में होता है. 

Courtesy: Instagram

सबसे पहले हथेली और घुटने के बल जमीन पर बैठ जाएं. इसके बाद पॉजिशन बिल्ली की तरह बनाएं. इसके बाद सिर को रिलैक्स करते हुए जमीन की तरफ देखें.

Courtesy: Instagram

30 सेकंड तक इसी अवस्था में रहना है. इसके बाद सामान्य अवस्था में लौटना है. शुरुआती दिनों में एक्सरसाइज में दिक्कत होगी. लेकिन फिर सब सामान्य हो जाएगा.

Courtesy: Instagram