5 कारगर उपाय जो तेजी से घटाए पेट की चर्बी 

gnttv com logo

खराब लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोग मोटापा का शिकार हो रहे हैं.

gnttv com logo

-------------------------------------

gnttv com logo

-------------------------------------

घंटों कुर्सी पर बैठकर काम करने और फिजिकल एक्टिविटी न करने की वजह से पेट के आसपास चर्बी जमा हो जाती है. लोग इससे छुटकारा पाना चाहते हैं लेकिन क्या करें समझ नहीं आता.

-------------------------------------

पेट का बेडौल आकार न सिर्फ देखने में खराब लगता है बल्कि मोटापे की वजह से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी शुरू होने लगती है.

-------------------------------------

ऐसे में आप एक्सरसाइज तो करें ही साथ ही अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करें तो पेट की चर्बी को घटाने में काफी मदद मिलेगी.

A long shot of a woman doing push-ups, using a park bench to help her.

A long shot of a woman doing push-ups, using a park bench to help her.

watermelon fruit on white table

-------------------------------------

चर्बी घटाने में तरबूज कारगर फल है. इसमें 91 प्रतिशत पानी होता है. अगर आप इसे खाना खाने से पहले खाते हैं तो आपका पेट भरा हुआ महसूस होगा. ऐसे में आप ओवरईटिंग से बच जाते हैं. आप चाहें तो रोज तरबूज का जूस भी पी सकते हैं.

green string beans

-------------------------------------

बीन्स में फाइबर पाया जाता है. फाइबर बेली फैट पर असर डालता है. ऐसे में अगर आप अपनी डाइट में बीन्स को शामिल करते हैं तो चर्बी घटाने में मदद मिलेगी.

-------------------------------------

खीरा में मिनरल्स, फाइबर और विटामिन भरपूर मात्रा पाया जाता है. अगर आप खीरे का सेवन रोज करते हैं तो धीरे-धीरे बेली फैट कम होता चला जाएगा. 

-------------------------------------

टमाटर का सेवन करने से खून में लिपिड कम होता है. और लिपिड कम होने से पेट की चर्बी कम होने लगती है.

50 kg cumin seed 500x500 1

-------------------------------------

अगर आप रोज जीरे का पानी पीते हैं तो इससे भूख तो कम लगती ही है साथ ही पेट की चर्बी कम करने में भी ये काफी कारगर है.