घंटों कुर्सी पर बैठकर काम करने और फिजिकल एक्टिविटी न करने की वजह से पेट के आसपास चर्बी जमा हो जाती है. लोग इससे छुटकारा पाना चाहते हैं लेकिन क्या करें समझ नहीं आता.
A long shot of a woman doing push-ups, using a park bench to help her.
A long shot of a woman doing push-ups, using a park bench to help her.
चर्बी घटाने में तरबूज कारगर फल है. इसमें 91 प्रतिशत पानी होता है. अगर आप इसे खाना खाने से पहले खाते हैं तो आपका पेट भरा हुआ महसूस होगा. ऐसे में आप ओवरईटिंग से बच जाते हैं. आप चाहें तो रोज तरबूज का जूस भी पी सकते हैं.