(Photos Credit: Pixabay)
बहुत लोगों को यह लगता है कि ब्रेस्ट कैंसर सिर्फ महिलाओं में होता है. लेकिन यह बीमारी पुरुषों में भी हो सकती हैै.
पुरुषों के ब्रेस्ट सेल्स में भी कैंसर पैदा हो सकता है. आइए एक बार जान लेते हैं इस बीमारी के लक्षण
1. आपके ब्रेस्ट या बगल में एक नई गांठ होना ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण है.
2. ब्रेस्ट कैंसर होने पर आपके ब्रेस्ट के आकार, आकृति या अहसास में भी बदलाव आ सकता है.
3. आपकी ब्रेस्ट की त्वचा में परिवर्तन आ सकता है. जैसे सिकुड़न हो सकती है, गड्ढे, दाने या त्वचा का लाल हो सकती है.
4. अगर आप एक महिला हैं तो ब्रेस्ट कैंसर होने पर गर्भवती न होने के बावजूद आपके स्तन से तरल पदार्थ का रिसाव हो सकता है.
5. महिलाओं के स्तनाग्र की पोजीशन में भी बदलाव हो सकता है.
जरूरी नहीं है कि ये लक्षण होने पर आपको ब्रेस्ट कैंसर हो. ये सिर्फ लक्षण हैं, इनसे घबराने की जरूरत नहीं.
लेकिन अगर इनमें से कोई भी लक्षण आप अपने अंदर पाते हैं तो एक बार डॉक्टर से जरूर मिलें.