मॉर्निगं वॉक के 7 फायदे 

(Photos Credit: Pixabay)

क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो मॉर्निंग वॉक पर जाने से आलस करते हैं?

दरअसल अगर आप इसके फायदे जान लें तो सुबह-सुबह घर से निकलकर सैर पर जाना शुरू कर दें.

1. मानसिक स्पष्टता बढ़ाता है: सुबह की सैर दिमाग को साफ करने, तनाव कम करने और ध्यान केंद्रित करने में मदद कर सकती है. 

2. मूड में सुधार होता है: सुबह की सैर से आपके दिमाग में एंडोर्फिन नाम का केमिकल रिलीज़ होता है. यह आपके मूड को बेहतर बनाता है. स्ट्रेस और डिप्रेशन जैसी भावनाओं को कम करता है.

3. शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार: सुबह की सैर से मांसपेशियां मजबूत होती हैं और स्वस्थ वजन बनाए रखने में मदद मिलती है. दिल की बीमारी और डायबिटीज से भी बचाव होता है.

4. ऊर्जा का स्तर बढ़ता है: ताजी हवा में चलने से ऊर्जा मिलती है और थकान की भावना कम होती है. इससे दिनभर के लिए आपको एक प्रोडक्टिव शुरुआत मिलती है. – 

5. नींद पर काबू आता है: सुबह की सैर आपकी सर्केडियन रिदम को बेहतर तरीके से नियंत्रित करने में मदद कर सकती है. इससे रात को सोना आसान हो जाता है और नींद भी अच्छी आती है.

6. पाचन में सुधार होता है: सुबह उठने के बाद हल्की सैर करने से आपका पाचन तंत्र सक्रिय होता है. मेटाबोलिज्म बेहतर होता है. इससे सूजन या कब्ज जैसी समस्याओं को रोका जा सकता है.

7. रचनात्मकता में सुधार करता है: शारीरिक गतिविधि और ताजी हवा का संयोजन आपकी क्रिएटिविटी बढ़ा सकता है. इससे आप अपने काम में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.