ब्लड प्रेशर बढ़ने पर दिखते हैं ये 7 लक्षण
आजकल हाई बीपी की समस्या से लगभग हर कोई पीड़ित है. हाइपरटेंशन की वजह से कई तरह की समस्याएं होती हैं इनमें से हृदय संबंधी दिक्कतें भी हैं.
बिजी लाइफ में कई बार लोग अपने ऊपर ध्यान नहीं दे पाते, उन्हें पता नहीं चलता है कि उनका बीपी बढ़ा हुआ है लेकिन बाद में ये समस्या चिंताजनक हो जाती है.
आज आपको उन लक्षणों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में अगर आपका शरीर संकेत देता है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए.
अगर आपको दिनभर थकान महसूस होती है और कही आने जाने का मन नहीं करता.
हाई बीपी की वजह से सीने में दर्द या भारीपन महसूस हो सकता है.
सिर में बराबर दर्द बना रहना या सांस लेने में तकलीफ होना भी हाई ब्लड प्रेशर का संकेत हैं.
ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से दिल की धड़कन भी बढ़ जाती है.
ब्लड प्रेशर अधिक होने पर आंखों की रोशनी कम हो जाती है. हाई ब्लड प्रेशर से आंखों की नसों से जुड़े रेटिना को नुकसान पहुंचता है.
बल्ड प्रेशर में उल्टी के साथ चक्कर भी आने लगते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. किसी विशेष जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह लें.)