इन 7 बीमारियों का इलाज हैं ये सात साग

साग में कई तरह के पोषक तत्व और यौगिक पाए जाते हैं. औषधीय गुण होने कारण ये आपकी इम्यूनिटी पावर को भी मजबूत करता है.

विटमिन सी से भरपूर बथुआ का साग सर्दियों में होने वाले मौसमी सर्दी-जुकाम से बचाव करता है.

बथुआ का साग 

अगर आपके मांसपेशियों में कमजोरी रहती है तो आपको चने का साग खाना चाहिए.

चने का साग

जिन लोगों की आंखें कमजोर हैं उसके लिए सरसों का साग बहुत फायदेमंद है.

सरसों का साग

चौलाई में कार्बोहाड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, विटमिन ए और आयरन शरीर में विटामिन की कमियों को दूर करते हैं. ये त्वचा विकार और बालों की समस्या के लिए फायदेमंद है.

चौलाई का साग

डायबिटीज के मरीजों को मेथी का साग खाना चाहिए. ये ब्लड शुगर स्पाक को कम करता है.

 मेथी का साग

खराब ब्लड सर्कुलेशन सी समस्या से परेशान लोगों को लाल साग खाना चाहिए

लाल साग 

लिवर की बीमारी वाले लोगों के लिए नोनी का साग बहुत ही फायदेमंद होता है.

नोनी का साग

जिन लोगों को यूटीआई की समस्या रहती है उनके लिए कलमी के साग का सेवन फायदेमंद होता है. ये ड्यूरेटिक है. 

 कलमी का साग

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. GNTTV.COM इसकी पुष्टि नहीं करता है.)