जावित्रि खाने के फायदे

By-GNT Digital

अन्य मसालों की तरह जावित्री खाने से भी कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं. इसका कलर हल्का पीला, नारंगी या सुनहरा होता है.

पाचन को बेहतर रखने, पेट की समस्या से छुटकारा दिलाने में जावित्री फायदेमंद है.

अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो खाने में जावित्री शामिल कर लें.

जावित्री के सेवन से इम्यूनिटी मजबूत होती है. इससे बार-बार बीमार होने का खतरा कम होता है.

जावित्री का सेवन करने वालों को लिवर से जुड़ी समस्याएं कम होती हैं. 

जावित्री के फूल दांतों में कैविटी की समस्या से निजात दिलाते हैं.

कई डिश में इसका इस्तेमाल खड़े मसाले के तौर पर किया जा सकता है.