आप भी तो नहीं करते दूध पीते हुए ये 7 गलतियां

स्वस्थ रहने के लिए एक अच्छी डाइट बेहद जरूरी है.

अच्छी डाइट में दूध, घी, दही से लेकर सब्जी-फल सबकुछ शामिल होता है.

ऐसे में दूध बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक के लिए काफी अच्छा होता है.

लेकिन दूध पीने के फायदे तभी मिलते हैं जब आप इसे सही तरीके से पी रहे हों.

दूध पीते समय हम कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उसका असर उल्टा हो जाता है.

दूध में ज्यादा मीठा डालने की गलती न करें. रात में मीठा दूध आपको नुकसान पहुंचा सकता है.

बिना उबाले दूध न पिएं. कच्चा दूध आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.

रात को खाने के साथ दूध न पिएं बल्कि जब सोने जा रहे हों तब इसे पिएं.

बिस्तर पाए जाने से करीब 2 घंटे पहले दूध पिएं.