उनकी यह सलाह बेवजह नहीं होती थी, दरअसल वो इसके फायदे जानते थे.
पर अब किसी को खांसी हो तो डॉक्टर के क्लीनिक भागता है.
दरअसल मुलेठी का आयुर्वेद और चाइनीज दवा में काफी इस्तेमाल करते है.
मुलेठी के कई फायदे हैं खांसी ठीक करने के अलावा. आइए बताते है उनके बारे में.
मुलेठी के सेवन से रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. जिससे हमारी सेहत बेहतर बनी रहती है
मुलेठी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट कॉलेस्ट्रॉल को काबू में रखते हैं.
मुलेठी से खांसी-जुखाम ठीक करने में मदद मिलती है.
मुलेठी पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है. मुलेठी की पिसी चाय पीनी चाहिए.
मुलेठी त्वचा से जुड़ी परेशानियों को भी दूर करती है. इसमें खारिश जैसे समस्या भी शामिल है.