एक महीने डिनर छोड़ने से बदल जाएगी बॉडी?

कई लोग डिनर करना छोड़ देते हैं. इसका हमारी सेहत पर असर पड़ता है. चलिए आपको बताते हैं कि इसका क्या नुकसान है और क्या फायदा है?

Credit: Getty Images

डिनर स्किप करने से बॉडी में कई बदलाव होते हैं. रात के खाने से बॉडी को कई पोषक तत्व मिलते हैं. डिनर नहीं करने से सेहत को कई तरह से नुकसान होते हैं.

Image Credit: Freepik

अगर कोई रात को डिनर छोड़ देता है तो इसे इंटरमिटेंट फास्टिंग कहते हैं. इंटरमिटेंट फास्टिंग के दौरान ईटिंग विंडो में खाना होता है. ईटिंग विंडो 8 से 10 घंटे की हो सकती है.

Image Credit: Freepik

रोज डिनर स्किप करने से बॉडी को जरूरी कैलोरी नहीं मिल पाती है और शरीर में ताकत कम होने लगती है. जिससे थकान महसूस हो सकती है.

Credit: Getty Images

पेट भरने पर लेप्टिन हार्मोन शरीर को सिग्नल भेजता है और भूख लगने पर घ्रेलिन हार्मोन सिग्नल भेजता है. अगर भूख लगने वाले सिग्नल को नजरअंदाज करते हैं तो ये ठीक से काम करना बंद कर देता है. जिससे खाना खाने की टाइमिंग गड़बड़ हो जाती है.

Credit: Getty Images

रात को खाना छोड़ने से दस्त या कब्ज की समस्या हो सकती है. डिनर स्किप करने से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. डिनर छोड़ने से स्लीपिंग साइकिल भी प्रभावित होती है और नींद आने में दिक्कत होने लगती है.

Image Credit: Freepik

रात को खाना छोड़ने से सिर्फ नुकसान ही नहीं होते हैं. इसके फायदे भी होते हैं. इससे डायबिटीज, क्रोनिक डीसीज, हार्ट डिसीज, हाई कोलस्ट्रोल की समस्या काफी कम हो जाती है.

Image Credit: Freepik

कई घंटे खाना नहीं खाने से मेटाॉलिज्म बदल जाता है और फैट अच्छी तरह से बर्न होने लगता है. डायबिटीज वाले लोगों को ब्लड शुगर की मात्रा कम करने में मदद मिलती है.

Image Credit: Freepik

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.

Image Credit: Freepik