हर मर्ज की दवा है पीपल का एक पत्ता

पीपल के पत्तों का हिंदू धर्म में खास महत्व है. पीपल का पत्ता हेल्थ के लिए भी उतना ही जरूरी है. पीपल के फल, पत्तों और छाल का प्रयोग कई दवाईयों के लिए होता है. इसे पानी में उबालकर पीने से बहुत फायदा मिलता.

जिन लोगों को डायबिटीज हैं वो पानी के पत्ते उबालकर पी सकते हैं. इसे पीने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद मिल सकती है.

दिल से जुड़े रोगों को कम करने और हार्ट को हेल्दी बनाए रखने में मदद करने के लिए आप पानी में पीपल के पत्ते को उबालकर पी सकते हैं.

पानी में पीपल के पत्ते उबालकर पीने से बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है. यह बॉडी और ब्लड में मौजूद हानिकारक कणों और टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है.

पानी में पीपल के पत्ते को उबालकर पीने से पाचन को दुरुस्त रखने में मदद मिलती है. इससे गैस, कब्ज, अपच, ब्लोटिंग की समस्या से छुटकारा मिलता है.

अगर आप अपनी मेंटल हेल्थ को सुधारना और ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाना चाहते हैं तो पानी में पीपल के पत्ते उबालकर पिएं. इससे मेमोरी पावर भी बढ़ती है.

पानी में पीपल के पत्तों को उबालकर पीने से खराब से खराब किडनी भी सही से फंक्शन करने लगती है.

अगर आप बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल से परेशान हैं तो पानी में पीपल के पत्ते उबालकर जरूर पिएं. इससे कोलेस्ट्रॉल तो कम होगा ही, साथ ही हाई बीपी भी कंट्रोल में रहेगा.