(Photos Credit: Getty)
सर्दियां मौसम में तो बदलाव लेकर आती ही है. साथ में कई समस्याएं लेकर आती है.
सर्दियों में जुकाम-खांसी तो होती है. इसके अलावा होंठ भी फटते हैं. ठंड में होंठ फटना एक आम समस्या है.
सर्दी में चलने वाली ठंड की वजह से होंठ फटते हैं. इसलिए इस मौसम में होंठों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
सर्दियों में होंठों को फटने से बचाने के लिए कई घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल किया जा सकता है. आइए इन नुस्खों के बारे में जानते हैं.
1. सर्दियों में होंठों को फटने से बचाने के लिए नारियल का तेल काफी असरदार माना जाता है. इस होंठ सॉफ्ट रहेंगे.
2. फटे होंठों को सुरक्षित रखने के लिए मलाई भी काफी अच्छी मानी जाती है. मलाई लगाने से होंठ भी मलाई जैसे हो जाएंगे.
3. होंठ फट जाएं तो उन पर जल्द से जल्द बादाम का तेल लगाना शुरू कर दें. इसके इस्तेमाल होंठ जल्दी सही हो जाएंगे.
4. फटे होंठों से निजात दिलाने के लिए शहद का इस्तेमाल भी सही माना जाता है. शहद होंठों को पहले से भी ज्यादा अच्छे कर देंगे.
5. अगर होंठ बहुत ज्यादा फटे हों तो हल्दी का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा हर रोज सोने से पहले करें. इससे होंठ सही होने लगेंगे.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.