(Photos Credit: Unsplash)
दुनियाभर में 10 अक्टूबर को मेंटल हेल्थ डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक बदलाव लाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है.
इसलिए आज हम आपको बताने जा रहें है दिल्ली के कुछ ऐसे मेंटल अस्पतालों के बारे में जो बेहतरीन माने जाते हैं.
1. मानव व्यवहार एवं सम्बद्ध विज्ञान संस्थान (Institute of Human Behaviour and Allied Sciences). यह अस्पताल दिल्ली के शाहदरा में स्थित है.
2. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India institute of medical sciences (AIIMS),नई दिल्ली.
3.विद्यासागर इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो अलाइड साइंसेज (VIMHANS. यह अस्पताल दिल्ली के नेहरू नगर में स्थित है.
4. वर्ल्ड ब्रेन सेंटर (World Brain Center).यह अस्पताल दिल्ली के जनकपुरी में स्थित है.
5. Cosmos Institute of Mental Health & Behavioural Sciences - Delhi Psychiatry Centre सीआईएमबीएस (CIMBS), नई दिल्ली में स्थित है.
6. फोर्टिस हॉस्पिटल (Fortis Hospital),यह अस्पताल दिल्ली के शालीमार बाग में स्थित है.