किस पोजिशन में सोना बेस्ट है?

Image Credit: Pixabay

सोने का तरीका हमारी सेहत को प्रभावित करता है. हम बाईं करवट, दाईं करवट और पीठ के बल सोते हैं. इसके अपने फायदे और नुकसान हैं. चलिए आपको बताते हैं कि किस करवट सोना सेहत के लिए सबसे अच्छा होता है.

Image Credit: Pixabay

जिनको हार्ट फेलियर की समस्या है, उनको राइट करवट सोने से दिल पर दबाव कम होता है. राइट करवट की पोजिशन में ज्यादा देर तक सोने से दाएं कंधे में दर्द भी हो सकता है.

Image Credit: Pixabay

राइट करवट सोने से एसिड रिफ्लक्स बढ़ सकता है, क्योंकि इस पोजिशन में सोने से पेट का एसिड भोजन ले जाने वाली नली में वापस आ सकता है. 

Image Credit: Pixabay

जिन लोगों को दिल से जुड़ी समस्या है. उनके लिए राइट करवट सोना अच्छा होता है. इसके अलावा जो लोग बाईं तरफ सोने में अच्छा महसूस नहीं करते हैं, वो भी राइट करवट सो सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

लेफ्ट साइड करवट लेकर सोना पाचन के लिए अच्छा होता है. इससे भोजन को पाचन नली में मूव करने में मदद मिलती है.

Image Credit: Pixabay

लेफ्ट साइड करवट लेकर सोने से खर्राटे और नींद टूटने की समस्या भी कम होती है. इस तरफ सोने से वायु मार्ग खुले रहते हैं. 

Image Credit: Pixabay

लेफ्ट साइड पोजिशन में ज्यादा समय तक सोने से बाएं कंधे में दर्द होने की समस्या हो सकती है. अगर पाचन, एसिडिटी या खर्राटे की समस्या है तो लेफ्ट साइड करवट लेकर सोना चाहिए.

Image Credit: Pixabay

पीठ के बल सोने के कई फायदे हैं. इस पोजिशन में सोने से जोड़ों पर दबाव कम होता है. इसके साथ ही इस पोजिशन में सोने से चेहरे पर झुर्रियां और स्किन में जलन की समस्या कम होती है.

Image Credit: Pixabay

पीठ के बल सोने का नुकसान भी है. इससे खर्राटे या एप्निया की समस्या हो सकती है. इसके साथ ही प्रेग्नेंसी में इस पोजिशन में सोने से ब्लड सर्कुलेशन में भी दिक्कत आती है.

Image Credit: Pixels