Milk 1

सुबह या रात? दूध पीने का सही समय

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash/pexels)

g5516ee9e0 1725877545

आपने अक्सर लोगों को ये कहते तो सुना होगा कि दूध हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध पीने का सही समय क्या है.

gb19eeecba 1725877545

दूध में कैल्शियम, प्रोटीन और थायमिन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को ताकतवर और हड्डियों को मजबूत बनाते हैं.

gdf8fea401 1725877573

रात में सोने से 2-3 घंटा पहले एक गिलास दूध पीना सबसे अच्छा माना जाता है. यह शरीर को रिलैक्स करता है और अच्छी नींद में मदद करता है.

g240ac6843 1725877599

छोटे बच्चों को सुबह दूध पिलाना फायदेमंद है. यह उन्हें दिनभर एक्टिव और एनर्जेटिक रखता है.

pexels pho 1731157847

5 साल से कम उम्र के बच्चों को खाली पेट दूध न दें. इससे उनका पाचन प्रभावित हो सकता है.

g8e706df84 1731154569

जिनका पाचन कमजोर है या जो कम फिजिकल एक्टिविटी करते हैं, उन्हें दिन में दूध पीना चाहिए.

कम मेटाबॉलिज्म वाले लोग दिन में दूध से बचें. उनके लिए रात का दूध हल्का और बेहतर रहता है.  

रात में दूध पीते समय उसमें हल्दी, शहद, या इलायची मिलाएं. यह इसे और फायदेमंद बनाता है.  

दूध तभी फायदेमंद होगा, जब इसे सही वक्त पर पिया जाएगा. अपने शरीर और लाइफस्टाइल के हिसाब से इसका समय तय करें.

इस दावों की पुष्टि gnttv.com नहीं करता है. विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.