g6c51216c4 1707911775

आपको क्यों काला नमक खाना चाहिए

gnttv com logo
image

सफेद नमक की जगह डॉक्टर भी काला नमक खाने की सलाह देते हैं. काले नमक में कई एंटीऑक्सीडेंट गुण के साथ आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं.

photo 1618 1707911966

काला नमक खाने से हार्ट हेल्दी रहता है. यह शरीर से खराब कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है, जिससे दिल स्वस्थ रहता है.  

g05ff8e9e7 1707912040

काला नमक खाने से एसिडिटी और ब्लोटिंग कम होती है. यह आपके लिवर के लिए बहुत गुणकारी है, इसे खाने में यूज करने से गैस की समस्या से राहत मिलती है.

photo 1683 1707912147

काले नमक का सेवन डायबिटीज के मरीज भी कर सकते हैं. कम मात्रा में इसका इस्तेमाल करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है.

काला नमक पाचन के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है. इसको खाने से पाचन में सुधार होता है. यह आपके पेट को अच्छे से साफ करता है.

photo 1587 1707912308

काले नमक में भरपूर पोटेशियम मौजूद रहता है, जो आपकी मसल्स के सही से काम करने के लिए जरूरी है. इसके सेवन से मांसपेशियों की ऐंठन को कम करने में हेल्प मिलती है.  

photo 1544 1707909781

पीरियड में महिलाओं को अक्सर दर्द और ऐंठन की समस्या होती है. ऐसे में दही में चुटकीभर काला नमक मिलाकर खाने से यह परेशानी दूर हो सकती है. 

photo 1612 1707912393

काले नमक में मौजूद पोषण शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ाता है. इससे संक्रमण का खतरा कम रहता है. शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी सही रहता है. 

photo 1507 1707912462

काला नमक में काफी मात्रा में आयरन होता है. इसके सेवन से शरीर में खून की कमी दूर हो जाती है. थकान की परेशानी नहीं होती है.

photo 1595 1707912519

यदि आप काले नमक को गुनगुने पानी में डालकर सोने से पहले गरारे करते हैं तो दांतों को मजबूती मिलती है. इससे दांतों का दर्द और कैविटी की समस्या को भी दूर किया जा सकता है.