By: GNT Digital
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर देता है ये संकेत
हार्ट अटैक से पहले शरीर के कई अंगों पर इसका असर दिखना शुरू हो जाता है.
आइये जानते हैं कि कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में जो हार्ट अटैक से पहले दिखने लगते हैं.
हार्ट अटैक आने का सबसे मुख्य लक्षण बेचैनी और घबराहट है. अगर छाती में जलन कई दिनों के बरकरार हो और घबराहट हो रही हो तो डॉक्टर से संपर्क करें.
सीने में जकड़न, भारीपन और कुछ दबाव जैसा महसूस हो तो ये लक्षण हार्ट अटैक के शुरुआती स्थिति के हो सकते हैं.
जबड़े या गर्दन में बेवजह दर्द हो तो इसे हल्के में ना लें. ऐसा होने पर डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.
कई बार महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण के रूप में उल्टी और ब्लॉटिंग देखी गई है. उन्हें इग्नोर करना भारी पड़ सकता है.
हार्ट फेल के सबसे कॉमन लक्षणों में पैरों में सूजन और सांस लेने में तकलीफ को लिया जाता है.
कई लोगों में हार्ट अटैक होने से पहले उनके बाएं हाथ में दर्द को भी लक्षण के रूप में देखा गया है.