क्या डायबिटीज पेशेंट के बच्चों को भी हो सकती है यह बीमारी?

डायबिटीज दुनिया भर में एक आम बीमारी बनती जा रही है, जो सभी उम्र के लोगों को प्रभावित करती है.

आजकल की खराब जीवन शैली और खानपान में लापरवाही के चलते डायबिटीज के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

यह एक मेटाबॉलिक डिसॉर्डर है, जिसमें मरीज़ के शरीर के रक्त में ग्लूकोज़ का स्तर बहुत अधिक होता है.

इस बीमारी की वजह से शरीर के बाकी अंग भी प्रभावित होते हैं. इसलिए, इसे 'साइलेंट किलर' भी कहा जाता है.

डायब‍िटीज का फैमि‍ली ह‍िस्‍ट्री से गहरा संबंध है और टाइप 2 डायब‍िटीज होने में जेनेट‍िक्‍स एक बहुत मजबूत भूमिका निभाते हैं.

यदि आपको टाइप 2 डायब‍िट‍ीज है, तो आपके बच्चों में इसके होने का जोखिम 8-14% तक होता है.

बच्चे को खतरा तब अधिक होता है, जब माता-पिता दोनों को डायब‍िटीज हो.

यदि माता-पिता दोनों को डायब‍िटीज है तो यह ब‍ीमारी होने का जोखिम लगभग 50% तक बढ़ जाता है.