(Photos Credit: Unsplash)
पब्लिक वॉशरूम से UTI (Urinary Tract Infection) होने की संभावना कम होती है, लेकिन पूरी तरह से इंकार नहीं किया जा सकता.
यूटीआई आमतौर पर बैक्टीरिया के संक्रमण से होता है, जो गंदे टॉयलेट सीट, फ्लश हैंडल, या नल के संपर्क में आने से फैल सकता है.
यदि टॉयलेट सीट गंदी है और आप सीधे संपर्क में आते हैं, तो संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
लंबे समय तक पेशाब रोकने से भी बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जिससे यूटीआई का खतरा बढ़ जाता है.
टॉयलेट सीट को साफ किए बिना उपयोग करने या गंदे हाथों से प्राइवेट पार्ट छूने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
पब्लिक वॉशरूम में हमेशा टिशू पेपर या सैनिटाइज़र का उपयोग करें और सीट को साफ करने के बाद ही बैठें.
महिलाओं में यूटीआई का खतरा अधिक होता है, इसलिए उन्हें पब्लिक टॉयलेट का उपयोग करते समय अधिक सतर्क रहना चाहिए.
पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और पेशाब रोककर न रखने से यूटीआई से बचा जा सकता है.
अगर बार-बार पेशाब आने, जलन या दर्द हो रहा हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
साफ-सफाई और सावधानी बरतने से पब्लिक वॉशरूम का उपयोग सुरक्षित बनाया जा सकता है.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.