टॉयलेट सीट से हो सकता है UTI इंफेक्शन?

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI ) एक ऐसी बीमारी है जो आज लाखों लोगों को प्रभावित कर रही है. 

UTI के बारे में लोगों को कई सारी गलतफहमी है. इसमें से एक है कि यह टॉयलेट सीट से हो सकता है. 

हालांकि, ऐसा नहीं है. यूटीआई होने के कई कारण हैं. लेकिन केवल टॉयलेट सीट पर बैठने से यूटीआई होने की संभावना बहुत कम है.

टॉयलेट सीट से यूटीआई नहीं हो सकता है क्योंकि यूरेथ्रा टॉयलेट सीट के संपर्क में नहीं आता है. 

जब तक यूरेथ्रा सीट के संपर्क में नहीं आता है तब तक आप इंफेक्शन से सुरक्षित हैं. 

UTI होने की सबसे बड़ी वजह खराब हाइजीन होती है.

सेक्शुअल इंटरकोर्स भी UTI होने का एक बड़ा कारण हो सकता है. ये तब होता है जब इस दौरान पर हाइजीन का ध्यान नहीं रखते हैं.

इसके लक्षणों से भी आप UTI का पता कर सकते हैं. अगर पेशाब करते समय आपको दर्द या जलन का अनुभव हो रहा है तो आपको UTI हो सकता है. :

UTI में पेशाब करने के बाद जलन महसूस होती है.

आपको पेशाब करने की लगातार या तीव्र इच्छा हो सकती है. भले ही आपको कम पेशाब आ रहा हो. 

पेशाब बादलदार, काला, लाल या अजीब गंध वाला हो सकता है.

UTI में आपको कमजोरी या थकावट महसूस हो सकती है.

बुखार, ठंड लगना, पीठ या पेट के निचले हिस्से में दर्द या दबाव भी इसके लक्षणों में शामिल हैं.

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. कुछ भी अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)