बार-बार पैर क्यों सूज रहे हैं?

Image Credit: Getty/Pixabay

बार-बार पैर सूजना अक्सर शरीर में फ्लूइड के असंतुलन का संकेत होता है.  

यह दिल की बीमारियों. जैसे कि हार्ट फेलियर का एक लक्षण हो सकता है.  

किडनी की खराबी भी पैर में सूजन पैदा करने का एक प्रमुख कारण है.  

लीवर की समस्याएं. जैसे सिरोसिस. से भी पैरों में सूजन देखने को मिल सकती है.  

नसों में खून का सही तरीके से न बहना (वीनल इंसफिसिएंसी) पैरों की सूजन का एक अन्य कारण है.

लिंफैटिक सिस्टम की खराबी से लिंफेडेमा हो सकता है. जिससे पैरों में सूजन बढ़ जाती है.  

हाई बीपी भी अक्सर पैरों में असामान्य सूजन का कारण बनता है.  

लंबे समय तक खड़े रहने या बैठने से भी पैरों में सूजन आने की संभावना रहती है.  

अगर सूजन के साथ दर्द. लालिमा या गर्मी महसूस हो तो यह गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है.

सही डायग्नोस और ट्रीटमेंट के लिए चिकित्सकीय सलाह लेना काफी जरूरी है.