जीभ के रंग से जानें, कैसी है आपकी सेहत?

Image Credit: Meta AI

कई बार देखा जाता है कि जीभ का कलर बदल जाता है. लेकिन इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए. ये आपकी सेहत का राज बताता है. चलिए आपको बताते हैं कि जीभ का कौन सा कलर क्या कहता है.

Image Credit: Meta AI

अगर जीभ का रंग नॉर्मल है. इसका मतलब जीभ का कलर गुलाबी है. यह बताता है कि आपकी सेहत अच्छी है.

Image Credit: Meta AI

अगर जीभ पर सफेद परत है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. ये फंगल इंफेक्शन हो सकता है. जब ये बढ़ता है, जब ज्यादा खतरा होता है.

Image Credit: Meta AI

अगर जीभ लाल है तो यह विटामिन बी की कमी जैसी समस्या का संकेत है. यह स्कार्लेट ज्वर जैसी बीमारी की चेतावनी भी हो सकती है.

Image Credit: Meta AI

अगर जीभ काली है तो यह चिंताजनक है. मधुमेह से भी जीभ काली होती है. हालांकि कई बार चाय या रेड वाइन या धूम्रपान से भी जीभ का रंग बदल जाता है.

Image Credit: Meta AI

अगर आपकी जीभ पीली है तो यह धूम्रपान या तंबाकू चबाने से भी हो सकती है. कभी-कभी पीलिया और सोरायसिस के कारण भी संभव है.

Image Credit: Meta AI

अगर आपकी जीभ नीली है तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. यह आपके ब्लड में ऑक्सीजन की कमी का संकेत हो सकता है.

Image Credit: Meta AI

अगर जीभ भूरा है तो चिंताजनक नहीं है. यह खाने-पीने के कारण होता है. 

Image Credit: Meta AI

जब जीभ का रंग बैंगनी हो जाता है तो यह बताता है कि हार्ट से जुड़ी समस्या हो सकती है. जीभ का रंग जितना गहरा होता, समस्या उतनी ही ज्यादा होगी.

Image Credit: Meta AI