जीभ के रंग में बदलाव से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शरीर किस तरह की स्थिति में है.
बैंगनी रंग की जीभ खून में ऑक्सीजन की कमी की तरफ इशारा करती है. इस कारण शरीर के अन्य अंगों पर प्रभाव पड़ सकता है.
जीभ का नॉर्मल रंग गुलाबी होता है. पर अगर इसका रंग पीला होने लगे तो यह खराब ओरल हेल्थ की तरफ इशारा होता है.
खराब ओरल हेल्थ स्मोकिंग या फिर अनहेल्दी खानपान की वजह से भी हो सकती है.
जीभ का रंग अगर लाल है तो यह विटामिन की कमी का इशारा है. साथ ही कावासाकी नामक बीमारी होने का खतरा होता है.
कावासाकी बीमारी में शरीर में मौजूद नसों की दीवार में सूजन पैदा हो जाती है.
वहीं अगर जीभ का रंग हरा होता है, तो यह तंबाकू के इस्तेमाल के कारण होता है.
इन दावों की पुष्टि gnttv.com नहीं करता है. विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.