(Photos Credit: Pexels/Meta AI)
सिरदर्द होना आम बात है और यह आमतौर पर चिंताजनक नहीं होता, लेकिन कभी-कभी सिरदर्द होना और लगातार होने में फर्क है.
लंबे समय से चलता आ रहा सिरदर्द किसी गंभीर बीमारी का कारण भी हो सकता है. आपको सिरदर्द होने का क्या कारण है, इसका पता आप कुछ लक्षणों से चल सकता है.
तनाव से होने वाला सिरदर्द यह सबसे कॉमन सिरदर्द है. इसमें दर्द आपके सर के दोनों तरफ और फोरहेड में रहता है.
माइग्रेन हार्मोनस में बदलाव, कैफीन लेना, रोशनी या शोर से दिक्कत होना और लाइ़ट पड़ते ही दर्द महसूस होना इसके लक्षण हो सकते है. इसमें आपके सिर में एक तरफ़ दर्द होता है.
क्लस्टर सिरदर्द यह एक दुर्लभ प्रकार का सिरदर्द है जो बहुत ज्यादा दर्दनाक होता है. यह के एक साइकिल की तरह सिर में चलता हैं. शराब और सिगरेट का सेवन, सही से नींद ना लेना इसकी वजहें हो सकती हैं. इसमें दर्द आमतौर पर एक आंख के पीछे होता है और उसमें चुभन या जलन जैसा महसूस होता है. नाक बहना, लाल आंख होना, और दिन में कई बार इसमें आपको सिर दर्द हो सकता है.
साइनस का सिरदर्द यह दर्द मसूड़ों में सुजन, दवाइयों की एलर्जी की वजह से होता है. इसके कारण दर्द आपके माथे या गाल की हड्डियों में ज्यादा रहता हैं. दांतों में दर्द, नाक बंद या बहना ओर खांसी होना आदि समस्याएं भी होती हैं.
डिहाइड्रेशन के कारण शरीर को पर्याप्त पानी ना मिलने की कमी से भी सिरदर्द होता हैं. इसे डिहाइड्रेशन सिरदर्द भी कहते हैं. पूरे सिर में दर्द रहना, अधिक पसीने आना, इसके कारण और लक्षण होते हैं.
अपच या गैस्ट्राइटिस की वजह से सिरदर्द कभी-कभी कमजोर पाचन भी सिर दर्द की वजह बन सकता है. पाचन शक्ति की कमी के कारण गैस, पेट में ब्लोटिंग, तनाव और सिर दर्द की समस्याएं भी होती हैं.