photo 1592 1741590636

क्या 9 घंटे से ज्यादा सोना चाहिए?

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash)

photo 1536 1741590612

कुछ लोगों के लिए 9 घंटे की नींद आरामदायक हो सकती है, पर यह हर किसी के लिए जरूरी नहीं.  

photo 1556 1697798667

अत्यधिक नींद लेने से शरीर में सुस्ती और आलस्य की भावना उत्पन्न हो सकती है.  

g433d69241 1697798431

9 घंटे से ज्यादा सोने वाले लोगों को अक्सर सुबह उठने में दिक्कत और थकान महसूस होती है.  

pexels pho 1700653872 2

शोध के अनुसार, ज्यादा नींद से दिल की बीमारियों और डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है. 

pexels pho 1700653872

अत्यधिक नींद लेने से दिमाग में अवसाद और चिंता के लक्षण भी देखने को मिल सकते हैं.

g678ffc076 1697798431

नियमित रूप से लंबे समय तक सोने से शरीर की जैविक घड़ी में गड़बड़ी हो सकती है.  

0 Woman sleeping while listening to music

9 घंटे की नींद से कुछ लोगों में मोटापे का भी जोखिम बढ़ सकता है.  

ज्यादा सोने से मानसिक सक्रियता में कमी और ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल हो सकती है.  

अध्ययन बताते हैं कि अत्यधिक नींद लेने वाले व्यक्तियों में मृत्यु का जोखिम भी बढ़ जाता है.  

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.