कोरोना का नया वेरिएंट JN-1 कितना खतरनाक?

कोरोना का नया वैरिएंट जेएन. 1 चीन-सिंगापुर ही नहीं अब भारत के कई हिस्सों में भी अपना पैर पसार रहा है.

केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा के कुछ हिस्सों में इस नए संक्रमण ने तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है.

इसी बीच कोरोना की के बारे नई रिसर्च ने चौका दिया है.

जानकरी के अनुसार कोरोना का नया वेरिएंट से केवल स्वाद और गंध बल्कि गले को भी बेहद नुकसान हो सकता है. इससे आवाज भी जा सकती है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसे वोकल कॉर्ड पैरालिसिस कहा जाता है.

इसमें आपके वोकल हिस्से प्रभावित होते हैं. संक्रमण की स्थिति में आप धीरे-धीरे बोलने की क्षमता खो देते हैं. यह बेहद खतरनाक है.  

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना के कारण तंत्रिका तंत्र से संबंधित यानी न्यूरोपैथिक कंपलेक्सिटी हो सकती है.

जिससे वोकल कार्ड यानी आवाज की नली में लकवा होने का मामला सामने आया है.