(Photos Credit: Unsplash)
व्यक्ति की उम्र के हिसाब से ब्लड शुगर लेवल में थोड़ा बदलाव हो सकता है.
स्वस्थ व्यक्ति का शुगर लेवल खाली पेट 70 से 100 mg/dl तक होना चाहिए.
खाली पेट ब्लड शुगर लेवल 100 से 125 mg/dl के बीच हो तो व्यक्ति को प्री-डायबिटिक स्थिति में माना जाता है.
खाली पेट ब्लड शुगर लेवल 126 mg/dl या उससे अधिक होने पर व्यक्ति को डायबिटिक कहा जाता है.
6 साल की उम्र में, खाली पेट ब्लड शुगर लेवल 80 से 180 mg/dl होना चाहिए.
6 से 12 साल की उम्र में, खाली पेट ब्लड शुगर लेवल 80 से 180 mg/dl होना चाहिए, जबकि खाने से दो घंटे बाद का लेवल 140 mg/dl होना चाहिए.
13 से 19 साल की उम्र में, खाली पेट ब्लड शुगर लेवल 70 से 150 mg/dl होना चाहिए, और खाने से दो घंटे बाद 140 mg/dl होना चाहिए.
20 से 40 साल तक, खाली पेट के ब्लड शुगर लेवल 100 से 130 mg/dl होना चाहिए, जबकि खाने से दो घंटे बाद 130 से 140 mg/dl होना चाहिए.
50 साल से ज्यादा उम्र में, खाली पेट ब्लड शुगर लेवल 90 से 130 mg/dl होना चाहिए, और खाने से दो घंटे बाद 150 mg/dl होना चाहिए.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. कुछ भी अपनाने से पहले चिकित्सक से परामर्श करें.