पैर पर पैर चढ़ाकर बैठने के नुकसान


दुनियाभर में 62 प्रतिशत लोग पैर पर पैर चढ़ाकर बैठते हैं. 

Courtesy : Instagram

बेशक यह बैठने का सबसे लोकप्रिय तरीका है, बावजूद इसके यह माना जाता है कि इस तरह से बैठना सेहत के लिए अच्छा नहीं है.

Courtesy : Instagram

क्रॉस लेग करके बैठना आपकी सेहत को कई तरह से प्रभावित करता है.

Courtesy : Instagram

पैर पर पैर चढ़ाकर बैठने से कूल्हों के मिसलिग्न्मेंट में वृद्धि हो सकती है. 

Courtesy : Instagram

इस तरह से बैठने से ब्लड सर्कुलेशन में बदलाव आता है और ब्लड क्लॉटिंग की समस्या हो सकती है.

Courtesy : Instagram

पांव पर पांव चढ़ाकर बैठने से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है.

Courtesy : Instagram

पैर पर पैर चढ़ाकर बैठने की आदत आपके घुटनों को कमजोर कर सकती है.

Courtesy : Instagram

पैरों को क्रॉस करके बैठने से स्पर्म प्रोडक्शन में भी कमी आ सकती है. 

Courtesy : Instagram

बैठते समय इस बात का ध्यान रखें कि  शरीर के दाएं या बाएं दोनों ही पक्षों पर गुरुत्वाकर्षण बल समान लगे.

Courtesy : Instagram