(Photo Credit: Pixabay, Pexels, Unsplash and AI)
दातों में लगे कीड़े दातों को खोखला करने लगते हैं. इसके कारण खाने में जहां परेशानी होती है, वहीं दांतों में दर्द भी होने लगता है. यदि आप भी दांतों में लगे कीड़ों से परेशान हैं तो हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप इन कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं.
दांतों में लगे कीड़े से छुटकारा पाने के लिए आप सरसों के तेल में हल्दी और नमक मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. जैसे रोज ब्रश करते हैं वैसे ही इस पेस्ट को लगाकर ब्रश करें. कुछ दिन ऐसा करने पर दांतों के कीड़े भाग जाएंगे.
लहसुन में मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण इसे एक बेहतरीन पेनकिलर बनाते हैं, जो दांतों के दर्द और कीड़ों से राहत दिला सकते हैं. आप इसका कच्चा सेवन कर सकते हैं.
नींबू से भी आप दांतों के कीड़ों को भगा सकते हैं. नींबू में मौजूद एसिड जर्म्स को मारकर दर्द को कम करने में मदद करते हैं. मुंह में नींबू का एक टुकड़ा रखकर उसे चबाएं और फिर साफ पानी से कुल्ला कर लें. इससे दर्द के साथ कीड़ों से भी राहत मिल सकती है.
दांतों के कीड़ों और दर्द में नमक का पानी आपके बड़े काम आ सकता है. ये आपके मुंह को बैक्टीरिया से मुक्त रखता है और कैविटी में से चिपचिपापन भी दूर करता है. नमक पानी हमारे मुंह से एसिड को हटाकर मुंह का पीएच लेवल सामान्य कर सकता है.
आपके दांतों में कीड़े लगे हैं तो आप सबसे पहले फिटकरी का पाउडर लें और इसमें सेंधा नमक मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. फिर इस पेस्ट को दांतों पर ब्रश की मदद से लगाएं. ऐसा करने से दांतों में लगे कीड़ों से आपको छुटकारा मिल सकता है.
आपके जिस दांत में कीड़ा लगा हो, आप वहां लौंग का तेल लगा सकते हैं. आपको इस तेल को दांत पर लगाने के कुछ देर तक ऐसे ही छोड़ देना है. रोजाना ऐसा करने से आपके दांत का कीड़ा निकलने में तो मदद मिलेगी ही, साथ ही दांत का दर्द भी कम हो जाएगा.
हल्दी एक प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट है, जो सूजन को कम करने और कैविटी से जुड़े दर्द को कम करने में मदद कर सकती है. पेस्ट बनाने के लिए 1 चम्मच हल्दी पाउडर में आधा चम्मच नमक और सरसों का तेल मिलाएं. इस पेस्ट को कीड़े लगे दांत पर लगाएं और धोने से पहले 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
नीम में प्राकृतिक जीवाणुरोधी गुण होते हैं, जो कैविटी पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद कर सकते हैं. दांतों में कैविटी बनने से रोकने के लिए नीम की पत्तियां चबाएं या अपने दांतों और मसूड़ों पर नीम के तेल से मालिश करें.