विटिलिगो यानि सफेद दाग किसी को भी हो सकते हैं.
इस बीमारी में बॉडी के किसी खास हिस्से का पिगमेंटेशन खत्म होने लगता है और वहां पर व्हाइट पैचेस उभर आते हैं.
कई बार इसके पीछे शरीर में विटामिन की कमी जिम्मेदार होती है.
आइए जानते हैं कौन से विटामिन की कमी से विटिलिगो होता है.
विटामिन बी12 की कमी से शरीर पर सफेद दाग की समस्या होने लगती है.
विटामिन ई की कमी के कारण भी आपकी स्किन पर सफेद दाग यानी विटिलिगो हो सकता है.
विटामिन डी की कमी के कारण भी विटिलिगो की परेशानी हो सकती है.
विटिलिगो की समस्या त्वचा के अलावा आंखों में, नाखून, बाल आदि पर हो सकती है.