ये हैं डेंगू के लक्षण और बचने के तरीके

बरसात का मौसम आते ही डेंगू का खतरा बढ़ जाता है. 

डेंगू एडिस मच्छरों की वजह से फैलता है. यह दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करता है

डेंगू से बचाव संभव है, लेकिन इसके लिए लोगों को पहल करने और सजग रहने की जरूरत है.

डेंगू के लक्षणों को पहचानकर ही इसका इलाज किया जा सकता है. 

डेंगू में रोगी को सिर दर्द, बुखार के साथ-साथ मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होता है.

अगर प्लेटलेट्स की संख्या ज्यादा गिर गई तो मरीज की मौत भी हो सकती है.

डेंगू से बचने के लिए मच्छरों को पनपने से जितना रोक पाएंगे, उतनी बीमारी कंट्रोल में होगी.

अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों को शाम होने से पहले बदं कर दें. 

अपने आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें. कूलर का पानी बदलते रहें. बाहरी पक्षी या पालतू जानवरों के पानी को नियमित रूप से बदलते रहें.