ब्रूस विलिस 'फ्रंटोटेंपोरल डिमेंशिया' की समस्या से ग्रसित हैं.
ये बीमारी डिमेंशिया के प्रकारों में से एक है. फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया मुख्य रूप से दिमाग के फ्रंटल और टेम्पोरल लोब्स को प्रभावित करता है.
बात-बात पर गुस्सा आना, लोगों की भावनाओं को नहीं समझना, अपने हाइजीन का ध्यान नहीं रखना, सोशल डिस्टेंस बना लेना, कोई मोटिवेशन नहीं रहना जैसे लक्षण इसमें देखने को मिल सकते हैं.
फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया होने की औसत आयु 58 होती है.
फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया अप्रत्याशित रूप से होता है, इसलिए इसे रोकने का कोई तरीका नहीं है.
फ्रंटोटेंपोरल डिमेंशिया एक स्थायी, जीवन भर चलने वाली स्थिति है.
विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्थिति के होने के पीछे जेनेटिक म्यूटेशन और पारिवारिक इतिहास प्रमुख कारण हो सकते हैं.