20 FEB 2023

देर तक रखी चाय पीने के एक-दो नहीं कई नुकसान

By-GNT Digital

कुछ लोगों की आदत काफी देर से बनी चाय को बार-बार गर्म करके पीने की होती है.

यदि आप भी बार-बार गर्म करके चाय पीते हैं तो इस आदत को तुरंत छोड़ दें.

चाय को बार-बार गर्म करके पीना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

देर तक रखी हुई चाय को गर्म करके पीने से उसमें मौजूद अच्छे यौगिक बाहर निकल जाते हैं.

 रखी हुई चाय को गर्म करके पीने से लूज मोशन, ऐंठन और डाइजेशन से जुड़ी परेशानी भी हो सकती है.

 देर से रखी हुई चाय में कई बैक्टीरिया प्रवेश कर जाते हैं, जो आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं.

अगर आप दूध वाली चाय का सेवन करते हैं तो रखी हुई चाय में माइक्रोब्स पैदा होने का खतरा रहता है.

हर्बल टी रखी हुई गर्म करके पीते हैं तो ऐसा नहीं करें क्योंकि इसके अंदर मौजूद सभी गुण बाहर निकल जाते हैं.