(Photos Credit: PexelsUnsplashI)
दिनभर चक्कर आने के कई कारण हो सकते हैं, जो स्वास्थ्य से जुड़े हो सकते हैं.
लो ब्लड प्रेशर (Low BP) - शरीर में खून का सर्कुलेशन कम होने से चक्कर आ सकते हैं.
डिहाइड्रेशन – पानी की कमी से शरीर कमजोर महसूस करता है, जिससे सिर हल्का और चक्कर जैसा लग सकता है.
एनीमिया (खून की कमी) – शरीर में हीमोग्लोबिन कम होने से ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रभावित होती है, जिससे कमजोरी और चक्कर आते हैं.
ब्लड शुगर का कम या ज्यादा होना – डायबिटीज या अनियमित खानपान के कारण शुगर लेवल घटने-बढ़ने से भी चक्कर आ सकते हैं.
कान की समस्या (वेस्टिबुलर डिसऑर्डर) – कान का आंतरिक संतुलन प्रभावित होने से सिर घूमने जैसा महसूस होता है.
तनाव और चिंता– मानसिक दबाव से दिमाग पर असर पड़ता है, जिससे सिर हल्का महसूस हो सकता है.
सिरदर्द और माइग्रेन– माइग्रेन के दौरान अक्सर सिर घूमने और असंतुलन की समस्या हो सकती है.
थायरॉइड की गड़बड़ी – हाइपोथायरायडिज्म या हाइपरथायरायडिज्म से चक्कर आने की समस्या हो सकती है.
कुछ दवाओं का साइड इफेक्ट– हाई ब्लड प्रेशर, एंटीबायोटिक्स या अन्य दवाओं के कारण चक्कर महसूस हो सकते हैं.