क्या HMPV वायरस कोरोना की तरह फैल सकता है?

(Photos Credit: Unsplash/Pexel)

नए वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. इसे HMPV वायरस कहा जा रहा है. 

नया वायरस भी लगभग कोरोना की तरह ही माना जा रहा है.

हालांकि, इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है कि क्या  ये HMPV वायरस कोरोना वायरस की तरह फैल सकता है?

कोरोना वायरस और HMPV दोनों अलग-अलग फैमिली का हिस्सा हैं.

लेकिन इन दोनों वायरस में कई चीजें मेल खाती हैं- जैसे दोनों ही वायरस सांस तंत्र पर असर डालते हैं. ये दोनों ही वायरस सांस, संक्रमण से फैलते हैं.

मतलब साफ है दोनों वायरस के लक्षण एक जैसे होते हैं. 

इन दोनों वायरस से बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा खतरा है. कमजोर इम्यूनिटी वालों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है.

अगर हाथ साफ रखना, मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए तो इससे सुरक्षित रहा जा सकता है.

जानकार मानते हैं कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है. ये कम से कम 50 साल पुराना है.

आपको बता दें, पिछले साल चीन में इसके फैलने की खबर सामने आई थी. 2023 में अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और फिनलैंड समेत यूरोप के कई देशों में HMPV का पता चला था.