क्या सच में बीयर पीने से गल जाती है पथरी?

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

हमारे देश में अधिकतर लोग यह मानते हैं कि बीयर पीने से किडनी स्टोन टूट कर खत्म हो जाता है. आइए आज जानते हैं आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है.

आमतौर पर किडनी में कैल्शियम, यूरिक एसिड या अन्य धातु जब एक साथ जम जाती हैं, तब वो एक पत्थरनुमा आकार बना लेती हैं, जिसे किडनी स्टोन यानी पथरी कहा जाता है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब कोई कम पानी पीता है तो इस कारण सही से यूरिन बन नहीं पाता है. ऐसे में पथरी की समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है.

डीहाइड्रेशन, आहार, पारिवारिक इतिहास, कुछ चिकित्सीय स्थितियां जैसे-हाइपरकैल्सीयूरिया, सिस्टीनुरिया और हाइपरपैराथायरायडिज्म जैसी स्थितियां गुर्दे की पथरी के खतरे को बढ़ा सकती हैं.

खाने की गलतियां जैसे ज्यादा नमक, प्रोटीन, टमाटर के बीज और कुछ फलों की वजह से भी किडनी में स्टोन हो सकता है.

एक्सपर्टस के मुताबिक आमतौर पर लोगों की यह धारणा रहती है कि बीयर पीने से गुर्दे की पथरी को रोका जा सकता है, लेकिन यह तथ्य पूरी तरह से सही नहीं है.

गुर्दे की पथरी का आकार अलग-अलग हो सकता है, जो रेत के दाने जितने छोटे से लेकर गोल्फ की गेंद जितना बड़ा हो सकता है. ज्यादा शराब या बीयर पीने से व्यक्ति को किडनी फेलियर और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

सिर्फ 3mm के छोटे-छोटे किडनी स्टोन्स बीयर पीने से पेशाब के रास्ते बहार आ सकते हैं लेकिन 5mm से ज्यादा बड़े स्टोन्स नहीं आ सकते. स्टोन किस तरफ है यह भी मायने रखता है. इससे गुर्दे पर अत्यधिक दबाव पड़ता है. 

डॉक्टरों के मुताबिक पथरी का दर्द होने पर बीयर पीने से स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है. क्योंकि बीयर ज्यादा पेशाब लाने का काम करेगा और पेशाब के दौरान कई बार असहनीय दर्द होने लगता है.