चूहा काट ले तो न करें नजरअंदाज, हो सकती है ये बीमारी

चूहे के काटने से कई तरह के बैक्टीरिया और वायरस हमारे शरीर में पहुंच जाते हैं.

-------------------------------------

-------------------------------------

रैट बाइट से कई तरह की गंभीर बीमारी होने का भी खतरा होता है, जिनमें एलर्जिक रिएक्शन, हंट वायरस और रेड वायर फीवर शामिल है.

-------------------------------------

रैट बाइट काफी खतरनाक होता है. कभी अगर किसी को चूहा काट जाए, तो बिना समय गंवाए, डॉक्टर से मिलना ज़रूरी हो जाता है.

हालांकि काटने के तुरंत बाद सुरक्षा के तौर पर कुछ फस्ट एड उपचार भी अपनाए जा सकते हैं.  

-------------------------------------

आपको शरीर में जिस हिस्से में चूहे ने काटा है, सबसे पहले आप उसे गर्म पानी से साफ करें. फिर उसे अच्छी तरह से पोछकर ड्राय कर लें और कोई एंटीबायोटिक क्रीम लगा लें.

-------------------------------------

इसके बाद तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. भलें घाव न दिखें, लेकिन वायरस शरीर के अंदर तक पहुंच सकता है, इसलिए इसे हल्के में न लें.

-------------------------------------

अगर आपने चूहे के काटने के इन्फेक्शन का सही समय पर इलाज नहीं कराया, तो आपको गंभीर बीमारी होने का भी खतरा हो सकता है.

-------------------------------------

जैसे- मायोकार्डिटिस, एंडोकार्डिटिस, निमोनिया, सिस्टेमेटिक वैस्कुलिटिस, पेरीकार्डिटिस, पॉलीआर्थराइटिस नोडोसा, हेपेटाइटिस, नेफ्रैटिस, मेनिनजाइटिस, फोकल एब्सकेसेस, अमिनियोटिस.

-------------------------------------