आपके हाथों से भी आता है बहुत पसीना? ऐसे पाएं छुटकारा

कई लोगों को जरूरत से ज्यादा स्वैटिंग की परेशानी होती है. लेकिन कई बार इसके पीछे की वजह हायपरहाइड्रोसिस हो सकता है.

हायपरहाइड्रोसिस से परेशान लोगों को सर्दियों में भी हथेलियों और तलवों से पसीना आने की शिकायत रहती है.

अगर सर्दी के मौसम में या फिर कोई फिजिकल एक्टिविटी किए बिना भी पसीना आ रहा है, तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है.

जिन लोगों को बहुत पसीना आता है उन्हें प्रभावित हिस्से पर नींबू रगड़ना चाहिए.

हथेली पर आ रहे पसीने के लिए संतरे का छिलका कारगर होता है.

जब भी पसीना अधिक ज्यादा आए तो अपनी हथेलियों पर पाउडर लगा लें.

सेब का सिरका शरीर में पीएच लेवल को बैलेंस करता है. इससे हद से ज्यादा पसीना आने की समस्या भी दूर होती है.

इन नुस्खों के बाद भी आपकी ये समस्या बनी रहती है तो डॉक्टर से संपर्क करें.