पथरी से बचना है तो छोड़ दे ये 5 चीजें खाना

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

पथरी की समस्या से आजकल ज्यादातर लोग जूझ रहे हैं. कई लोग तो किडनी में स्टोन की समस्या से जूझ रहे हैं.

किडनी स्टोन के लक्षणों में कमर के पिछले हिस्से में दर्द, यूरिन में जलन, और यूरिन पास करने में परेशानी शामिल हैं.

बहुत से लोगों को लगता है कि किडनी स्टोन को बीयर पीकर ठीक किया जा सकता है.

इस बात में कितनी सच्चाई है आइए जानते हैं.

बीयर एक डायटिक की तरह काम करता है, जिससे शरीर में यूरिन की मात्रा बढ़ जाती है. छोटे स्टोन, जो पांच मिलीमीटर से कम होते हैं, वे यूरिन के साथ बाहर निकल सकते हैं.

बड़े स्टोन के मामले में बीयर पीना काम नहीं आ सकता है. बीयर पीने से स्थिति और भी दर्दनाक हो सकती है.

बीयर के लॉन्ग टर्म कंसम्पशन के अपने साइड इफेक्ट्स हैं, जो स्टोन फॉर्मेशन को बढ़ाते हैं.

किडनी स्टोन से बचने का सबसे अच्छा तरीका है ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन.