(Photos Credit: Getty)
मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है. लोगों का मोबाइल के बिना रहना नामुमिकन हो गया है.
लोग हर काम मोबाइल फोन के साथ करते हैं. खाने खाते हुए और खाने बनाते हुए भी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं.
कुल मिलाकर आज के समय में ज्यादातर लोगों को मोबाइल की लत लग गई है. लोग उठते ही सबसे पहले मोबाइल चेक करते हैं.
ज्यादातर लोग बाथरूम में भी मोबाइल ले जाते हैं. कहा जाता है कि टॉयलेट में मोबाइल चलाने से बवासीर होता है.
क्या सच में बाथरूम में फोन चलाने से बवासीर होता है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. बाथरूम में फोन ले जाना अच्छी आदत नहीं है. टॉयलेट के सभी कीटाणु मोबाइल के साथ आपके साथ जुड़े रहते हैं.
2. मोबाइल की वजह से लोग टॉयलेट में ज्यादा वक्त बिताते हैं. इस वजह से कमर दर्द भी होने लगता है.
3. बाथरूम में फोन चलाने से कई बार पेट साफ नहीं होता है. यूरिन इंफ्केशन होने का रिस्क रहता है.
4. टॉयलेट में बाथरूम चलाने से मलाशय पर ज्यादा असर पड़ता है. इससे बवासीर की समस्या हो सकती है.
5. बाथरूम में फोन ले जाने से पाइल्स समेत कई बीमारियों के शिकार हो सकते हैं. इसलिए टॉयलेट में फोन नहीं ले जाना चाहिए.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.