अक्सर बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है. ध्यान केंद्रित न कर पाने के कारण वह याद किए हुए पाठ भूल जाते हैं.
योग कई शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से निजात पाने और बीमारियों से बचाव के लिए फायदेमंद है.
याददाश्त और तेज दिमाग के लिए कुछ योगासन का अभ्यास नियमित तौर पर करना चाहिए. आइए जानते हैं.
हस्तोत्तानासन दिमाग को तेज करने के लिए जाना जाता है. इससे कंधे भी मजबूत होते हैं और ऑक्सीजन का लेवल भी अच्छा रहता है.
दिमाग को तेज करने में दंडासन का कोई मुकाबला नहीं. इस एक्सरसाइज में शरीर का पूरा भार कलाई पर होता है इससे हमारी कलाई मजबूत होती है साथ में रीड की हड्डी भी मजबूत होती है.
अगर आपको अपने बच्चे का दिमाग तेज करना है तो उन्हें रोज सुबह वृक्षासन जरूर कराएं. कुछ दिनों में ही इसके रिजल्ट आपको देखने को मिलेंगे.
भुजंगासन को कोबरा पोज भी कहा जाता है. बच्चों का दिमाग तेज करने के साथ-साथ यह उनके शरीर की फ्लैक्सिबिलिटी को भी बढ़ाता है.
दिमाग तेज करने के लिए सुखासन लंबे समय से प्रयोग में लाया जाता है. इससे तनाव कम होता है और मन शांत रहता है.