फ्लाइट्स में नहीं पीनी चाहिए शराब, जानिए क्यों 

Photo Credits: Unsplash/Pinterest

आजकल बहुत से लोग समय बचाने के लिए बस या ट्रेन की बजाय फ्लाइट्स से सफर करना पसंद करते हैं. फ्लाइट्स आपको आपको डेस्टिनेशन तक जल्दी पहुंचाती हैं और इसमें कई और सुविधाएं भी होती हैं. 

बहुत से लोग फ्लाइट्स में जिस सर्विस को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं वह है एल्कोहल यानी शराब. काफी लोग फ्लाइट्स में सफर के दौरान शराब पीना पसंद करते हैं. 

लेकिन, मेडिकल जर्नल Thorax की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि हवाई यात्रा के दौरान शराब का सेवन करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक है. 

फ्लाइट में एयर प्रेशर कम हो जाता है और शराब पीकर सोने से ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती हैं. ऐसे में हार्ट बीट काफी ज्यादा बढ़ सकती हैं. 

इसके अलावा आप पहली बार फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे हैं और इस दौरान आपने शराब का सेवन कर लिया है तो आपकी तबीयत अचानक बिगड़ सकती हैं. 

इंटरनेशनल फ्लाइट के दौरान आपको शराब का सेवन करने से बचना चाहिए. क्योंकि ऊंचाई जितनी ज्यादा होगी हवा का दबाव उतना ही कम होगा. ऐसे में काफी चीजों का खतरा बढ़ सकता है.

खासकर कि बुजुर्गों और किसी तरह की मेडिकल कंडीशन वाले लोगों को फ्लाइट्स में शराब पीने से बचना चाहिए.

वैज्ञानिकों का मानना है कि फ्लाइट में शराब पीने के चलन को कम या फिर बंद कर देना चाहिए. ऐसे में, हवाई जहाज में शराब पीने के नियमों में बदलाव को लेकर बहस जारी है. 

लेकिन जब तक कोई नियम नहीं आता, हमें खुद इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि फ्लाइट में शराब न पीएं.