(Photos Credit: Pixabay)
क्या हो अगर आप दवाएं खाएं लेकिन वे आपकी बीमारी कम न करें, बल्कि उसे बढ़ा दें?
दरअसल ऐसा होने के काफी ज्यादा चांस हैं अगर आप दवाएं खाने के बाद ये गलतियां कर रहे हैं तो.
1. डॉक्टरों के अनुसार दवाएं खाने के बाद कुछ खास चीजें खाने से उनका असर कम होता है.
तेल, मसालेदार खाना नहीं खाना चाहिए. इनसे एसिडिटी हो सकती है. जिससे दवाओं का असर घट जाता है.
2. दवा खाने के बाद चाय, कॉफी, एनर्जी ड्रिंक्स और कैफीन वाली दूूसरी ड्रिंक्स भी नहीं पीनी चाहिए. ये भी दवाओं का असर कम करती हैं.
दवा खाने के बाद कम से कम दो घंटों तक कैफीन वाली चीजें अवॉइड करनी चाहिए.
3. दवा खाने के बाद आपको शराब भी नहीं पीनी चाहिए. यह कई दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकती है और आपको नुकसान पहुंचा सकती है.
एक बात और ध्यान रखने वाली है. कुछ दवाएं खाने से पहले खानी होती हैं. और कुछ खाने के बाद. ऐसे में डॉक्टर से दवाओं की टाइमिंग पूछ लें.
अगर दवाएं खाने से पहले खानी हैं तो उनसे जुड़ा परहेज़ भी डॉक्टर से ज़रूर पूछ लें.