डेंगू से बचाव के लिए क्या करें 

देश में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अपना बचाव करें.

घर के आस-पास जिन जगहों पर पानी जम सकता है उन्हें साफ रखें. 

जिन भी चीजों में पानी भरा जाता है उन्हें ढक कर रखें.

मच्छरों के काटने से बचने के लिए पर्दे और मच्छर जाली दरवाजे का उपयोग करें.

डेंगू मच्छरों के काटने से बचने के लिए अक्सर बारिश के समय बाहर जाने से परहेज करें.

सड़कों पर रखा पानी जहां मच्छर पनप सकते हैं उसे न पिएं.

जिन जगहों पर डेंगू मच्छर काटने की संभावना होती है उन्हें ढककर रखें.

किसी भी खुली जगह पर न सोएं.

जब डेंगू के मामले बढ़ रहे हों, तब स्थानीय अधिकारियों की मदद लें और उनसे सभी तरह की अपडेट्स लेते रहें.