beer
gnttv com logo

रोज बियर पीना सही या गलत?

beer dispensers

दुनिया भर में बियर के शौकीनों की कमी नहीं है. सभी अपनी-अपनी पसंद की बियर पीना पसंद करते हैं.

clear drinking glass with beer

केवल 5 से 12 परसेंट तक एल्कोहल होने के कारण बियर को दूसरी शराब के मुकाबले कम हानिकारक माना जाता है.

woman in black cardigan holding white ceramic mug

लेकिन इस सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या रोजाना बियर पीना ठीक है. इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट क्या कहते हैं आइए जानते हैं.

clear glass mug

बियर काफी हद तक एडल्ट के लिए सेफ मानी जाती है. लेकिन इसका उपयोग सीमित मात्रा (प्रतिदिन दो 12-औंस गिलास) में होना चाहिए. 

इससे ज्यादा मात्रा में रोजाना बियर पीना सेफ नहीं है. इससे आपको ब्लैकआउट, नींद नहीं आना, लो ब्लड शुगर, उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

इसके अलावा रोजाना बियर पीने से वजन बढ़ने की समस्या भी हो सकती है क्योंकि इसमें कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है.

Close-up shot of a glass being filled up with beer.

Close-up shot of a glass being filled up with beer.

person filling beer on glass

अगर आप सही मात्रा और तरीके से बियर पीएंगे तो ये आपकी सेहत को काफी फायदा भी पहुंचा सकता है.

एक रिसर्च में बताया गया है कि हर दिन डेढ़ पाव बीयर पीने वालों की उम्र बढ़ जाती है.

Yu Aoi Beer GIF

Yu Aoi Beer GIF

हालांकि अगर आप बियर नहीं पीते तो इसके कुछ फायदे जानकर पीना शुरू न करें.