(Photos Credit: Unsplash)
डायबिटीज आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण एक आम समस्या बन गई है. ये समस्या आज के समय में सभी को प्रभावित कर रही है.
डायबिटीज वाले व्यक्ति के शरीर में इंसुलिन का सही तरीके से उत्पादन न होने से ब्लड शुगर का लेवल बढ़ जाता है. जो हार्ट, किडनी, आंखों और अन्य अंगों को प्रभावित कर सकता है.
इसे कंट्रोल करने के लिए समय पर पहचान और ट्रीटमेंट बेहद जरूरी है. उसके लिए जरूरी है इसका लक्षण जानना.
आइए जानते है उन लक्षणों के बारे में जिन्हें देख कर आप आसानी से डायबिटीज की पहचान कर सकते हैं.
बार-बार पेशाब आना, ऐसा खासकर रात में ही होता है. ये लक्षण डायबिटीज के हो सकते हैं.
अगर आपका वजन अचानक से कम होने लगा है, तो ये भी डायबिटीज का लक्षण हो सकता है.
शरीर में होने वाले ब्लड शुगर का इम्बैलन्स थकान और कमजोरी का कारण बनता है क्योंकि ऐसे में शरीर को जरूरत के अनुसार पर्याप्त एनर्जी नहीं मिल पाती.
शरीर में ब्लड शुगर के बढ़ने से आंखों की लेंस पर असर पड़ता है, जिससे आंखों की रोशनी खराब होने लगती है.
शरीर में ब्लड शुगर लेवर के हाई होने से शरीर में ब्लड का सर्कुलेशन धीमा हो जाता है, जिससे घाव जल्दी नहीं भरते.
डायबिटीज के कारण स्किन सूखने लगती है और इसमें खुजली या इंफेक्शन भी हो सकता है.