ये हैं डायबिटीज के 9 शुरुआती लक्षण

डायबिटीज में किडनी को ब्लड से शुगर हटाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. जब किडनी ठीक तरह से काम नहीं कर पाती है तो वो एक्सेस शुगर यूरीन में फैला देती है. जिससे बार-बार पेशाब आती है.

बार-बार पेशाब करने से डिहाइड्रेशन हो सकता है और आपको बार-बार प्यास लग सकती है.

डायबिटीज में नसें ग्लूकोज को सही से एब्जॉर्ब नहीं कर पाती है. इस वजह से शरीर में उर्जा की कमी होती है और व्यक्ति को बार-बार भूख लगती है.

जब शरीर को भोजन से पर्याप्त मात्रा में उर्जा नहीं मिल पाती है, तो यह मांसपेशियों और फैट को जलाना शुरू कर देता है. इस वजह से वजन कम होने लगता है.

शरीर में खाना ग्लूकोज में एब्जॉर्ब नहीं हो पाने से शरीर में उर्जा की कमी के चलते व्यक्ति को थकान लगने लगती है.

खराब ब्लड सर्कुलेशन और नर्व डैमेज के कारण आपके हाथ-पैरों में झुनझुनी, सुन्नता या दर्द हो सकता है.

शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ा हुआ हो तो आंखों से धुंधला दिखाई पड़ने लगता है.

खून में इंसुलिन की मात्रा बढ़ जाए तो गर्दन, कमर और बाकी हिस्सों पर काले धब्बे पड़ने लगते हैं.

शरीर में बार-बार इंफेक्शन लगना, किसी भी वायरल बीमारी का जल्दी पकड़ लेना भी डायबिटीज का एक संकेत ही है.