getty 4

पेशाब में हो रही है ये परेशानी तो हो जाएं सतर्क

gnttv com logo

Credit: Getty Images

getty 2

किडनी में पथरी एक दर्दनाक समस्या है. किडनी में पथरी के ज्यादातर लक्षण पेशाब करने की आदत में बदलाव में नजर आता है. चलिए आपको इन लक्षणों के बारे में बताते हैं.

Credit: Getty Images

getty 1

गुर्दे की पथरी का सबसे आम लक्षण अचानक और तेज दर्ज होता है. ये दर्द पीठ या पेट के नीचे की तरफ होता है.

Credit: Getty Images

getty 3

पेशाब करते समय दर्द या जलन हो सकती है. पेशाब के रास्ते में जलन के कारण पेशाब में खून भी आ सकता है.

Credit: Getty Images

कभी-कभी पेशाब के रंग या गंध में बदलाव भी बताता है कि किडनी में पथरी बन रही है.

Credit: Getty Images

अचानक से पेशाब करने की इच्छा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इसे भी किडनी में पथरी बनने का संकेत माना जाता है.

Credit: Getty Images

पेशाब की नली में जलन के कारण पेशाब का रंग गहरा या बदबूदार हो सकता है. ये किडनी में पथरी बनने के संकेत हैं.

Credit: Getty Images

अगर पेशाब करने में परेशानी हो रही है या कम पेशाब हो रहा है तो सावधान हो जाएं, किडनी में पथरी हो सकती है.

Credit: Getty Images

अगर इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देता है तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. इन संकेतों को टालना खतरनाक हो सकता है.

Credit: Getty Images

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.

Credit: Getty Images