pexels pho 1738946623

क्या सच में प्याज और लहसुन खाने से बढ़ता है सेक्स पावर!

gnttv com logo

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

image

प्याज और लहसुन ऐसी सब्जी या कच्चा मसाला है जिसका विभिन्न तरह के व्यंजन बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. ये दोनों सिर्फ खाने का जायका ही नहीं बढ़ाते हैं बल्कि इनके सेवन से शरीर को कई फायदे होते हैं.

image

आयुर्वेद में और कई रिसर्च में यह पाया गया है कि प्याज और लहसुन को खाने से यौन क्षमता बेहतर होती है. 

gbec720c23 1738946540

प्याज को यौन इच्छा बढ़ाने वाला खाद्य पदार्थ माना जाता है. ये पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन का उत्पादन बढ़ाने में मदद करता है. जिससे यौन क्षमता बेहतर होती है. 

pexels pho 1738946838 1

टेस्टोस्टेरोन एक ऐसा प्रजनन हार्मोन है, जो पुरुषों में यौन इच्छा, शक्ति और यहां तक कि ऊर्जा के स्तर को भी प्रभावित करता है.

image

प्याज और लहसुन को हर दिन खाने से स्पर्म काउंट बढ़ता है. बल्ड सर्कुलेशन इंप्रूव होता है. लहसुन में मौजूद एलिसिन से स्टेमिना बढ़ता है.

g7dcd08180 1738946987

पुरुषों को फर्टिलिटी और सेक्स पावर बढ़ाने के लिए रोज एक कच्चे प्याज का सेवन करना चाहिए. मर्दानगी ताकत बढ़ाने के लिए खाली पेट लहसुन कि दो-तीन कलियां भी खानी चाहिए.

g548c6a947 1738947079

कई रिसर्च में पाया गया है कि लहसुन में मौजूद यौगिक एलिसिन पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के स्तर को बढ़ाने में सहायक होता है.

g27f608727 1738947079

लहसुन में एंटिऑक्सिडेंट पाया जाता है. कई रिसर्च में पाया गया है कि एंटिऑक्सिडेंट के सेवन से पुरुषों का स्पर्म काउंट बढ़ता है.

g669ad4e62 1738946987

आप प्याज और लहसुन को खाकर नेचुरल तरीके से सेक्स पावर को बढ़ा सकते हैं.